मुंबई। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के चतुर्मास प्रवास स्थल पर अणुव्रत विश्व भारती के तत्त्वावधान में संचालित किया जा रहा किडजोन आमजन और बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां अणुव्रत आर्ट गैलरी में बच्चों को विद्यार्थी अणुव्रत और अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों से अवगत करवाया जा रहा है।