विश्व पर्यावरण दिवस पर वेबिनार
Jul, 2023
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 4 जून को किया गया। इस अवसर पर अणुविभा अध्यक्ष अविनाश नाहर ने कहा कि यदि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमने एकजुट प्रयास शुरू नहीं किये तो आने वाली पीढ़ियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाएंगे।
दिल्ली इस्कॉन मंदिर के वाइस प्रेसिडेंट व अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद् अमोघलीला दास, स्वच्छ भारत मिशन के नेशनल एम्बसेडर डी. पी. शर्मा, आईएसबीएम के प्रोफेसर डीन, डायरेक्टर बोस इंडस्ट्री एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. टी. के. जैन, सी 5 फाउंडेशन के निदेशक विष्णु पीआर और बीआईआरसी निदेशक, एसोसिएट प्रोफेसर ग्रीन केमिस्ट्री रिसर्च सेंटर, डूंगर कॉलेज के डॉ. नरेंद्र भोजक ने भी विचार व्यक्त किये।
पर्यावरणविद् राजेंद्र सिंह, अणुविभा के निवर्तमान अध्यक्ष संचय जैन के अलावा देशभर की अणुव्रत समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वेबिनार में हिस्सा लिया। इससे पहले अणुविभा के महामंत्री भीखम सुराणा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय पर्यावरण प्रभारी प्रताप दुगड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।