शातिदूत की मंगल सम्न्निधि में पहुंचे भारत सरकार के कानून एवं न्याय राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल नशामुक्ति दिवस पर सैंकड़ों एनसीसी कैडेटों ने श्रीमुख से स्वीकार किया संकल्प
Dec, 2023
उम्न्नत जीवन के लिए ड्रग्स एवं नशे से दूर रहना जरूरी : अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण
शातिदूत की मंगल सम्न्निधि में पहुंचे भारत सरकार के कानून एवं न्याय राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल नशामुक्ति दिवस पर सैंकड़ों एनसीसी कैडेटों ने श्रीमुख से स्वीकार किया संकल्प
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में हुआ। अणुव्रत अनुशास्ता अपने ने प्रेरक वक्तव्य में नशा से बचने की प्रेरणा प्रदान की। अणुव्रत अनुशास्ता ने फरमाया का एक सूत्र है नशामुक्ति। आचार्यश्री तुलसी ने अणुव्रत किया था। अणुव्रत की अनेक संस्थाएं हैं, इनमें अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी अणुव्रत के कार्यों के लिए जिम्मेवार संस्था है। आचार्यश्री ने समुपस्थित एन.सी.सी. के कैडेटों को प्रेरणा देते हुए ड्रग्स और ड्रिंकिंग न करने प्रतिज्ञा करने का आह्वान किया तो एन.सी.सी. के कैडेटों ने सहर्ष संकल्प स्वीकार किया। कार्यक्रम में अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर की अपनी भावाभिव्यक्ति दी।। मुख्य अतिथि श्री अर्जुनराम मेघवाल, कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार, अणुव्रत संसदीय मंच के संयोजक ने कहा कि अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति दिवस है, उस संदर्भ में कहना चाहूंगा कि नशामुक्ति के लिए अणुव्रत एक्सप्रेस में कार्य किया जा सकता है। एन.सी.सी. जीवन में अनुशासन का वहुत महत्त्व होता है। आचार्यश्री तुलसी ने अपने से अपना अनुशासन करने की प्रेरणा दी। नॉनवेज छोड़कर सात्विक हो जाएं तो विचारों में कितनी उन्नति हो जाएगी।। एन.सी.सी. की मेजर अरुधति शाह ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि आज के अवसर पर में आचार्यश्री महाश्रमणजी को प्रणाम करती हूं। नशामुक्ति आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। जैन धर्म को वैज्ञानिक धर्म माना गया है। यहां पर मानव जीवन के विभिन्न समस्याओं का समाधान हो सकता है। आज दुनिया डेटा में फंस गयी है तो उसे सप्ताह में एक दिन डेटा का भी उपवास कर, ऐसा प्रयास होना चाहिए। । कार्यक्रम में चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के पदाधिकारीगण, अणुविभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप दुगड़, उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के अध्यक्ष विमल लोहा, मंत्री संजय वोथरा सहित NCC के कैडरों, अणुव्रत कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।