डिजिटल डिटॉक्स के बैनर का अनावरण
Nov, 2023
मुंबई। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के प्रवचन के दौरान 2 अक्टूबर को अणुविभा अध्यक्ष अविनाश नाहर ने डिजिटल डिटॉक्स कार्यक्रम के बैनर का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग को संयमित करने हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर डिजिटल डिटॉक्स कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक प्यारचंद मेहता, सह संयोजक दलपत बाबेल व ललित मेहता, अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष रोशन मेहता, मंत्री राजेश चौधरी आदि उपस्थित थे।
11 अक्टूबर को मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट विले पार्ले तथा एस. एन. डी. टी. वीमन्स यूनिवर्सिटी सांताक्रूज में आयोजित कार्यक्रमों में डॉ. अभिजीत मुनि ने इस के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा इससे बचने के उपायों की जानकारी दी। जागृत मुनि ने मोबाइल के एडिक्शन से बचने के उपाय बताये।
किडजोन में बापू का रूप धरे बच्चों ने मन मोहा
मुंबई। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के चतुर्मास प्रवास स्थल नंदन वन में अणुव्रत विश्व भारती का प्रकल्प किडजोन बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ महात्मा गांधी जयंती पर गांधीजी, मोदीजी, मुन्ना भाई, सर्किट का रूप धरे बच्चों ने लोगों का मन मोहलिया। गुरुदेव ने महती कृपा कर बच्चों की प्रस्तुति को गौर से देखा और आशीष प्रदान करते हुए कहा कि मुंबई का यह किडजोन पिछले अनेक किडजोन की अपेक्षा विशाल और ज्यादा उपयोगी लग रहा है।
जीवन विज्ञान ऑनलाइन प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का परिणाम घोषित
अणुविभा के जीवन विज्ञान विभाग द्वारा 23 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित ऑनलाइन जीवन विज्ञान प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के लेवल-1 का परिणाम राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर की अध्यक्षता में आयोजित जूम मीटिंग में 15 अक्टूबर को घोषित किया गया। इसमें सफल 139 प्रतिभागियों की घोषणा करते हुए नाहर ने कहा कि आगे के लेवल हेतु ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शीघ्र ही प्रस्तावित है। अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक संचय जैन, अणुविभा के महामंत्री भीखम सुराणा, कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय जीवन विज्ञान प्रशिक्षण प्रभारी राकेश खटेड़, जीवन विज्ञान के राष्ट्रीय संयोजक रमेश पटावरी, राष्ट्रीय तकनीकी प्रभारी विमल गुलगुलिया ने भी विचार रखे।
बाल संसद में नशे के खिलाफ चली बहस
राजसमंद। अणुविभा मुख्यालय में 3 से 5 अक्टूबर तक अणुव्रत बालोदय शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान हुई बाल संसद में नशे की समस्या और समाधान के 'उपाय' विषय पर चली बहस के बाद एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसके मुख्य बिंदु थे |
- सबसे अधिक खतरनाक नशीले पदार्थों के उत्पादन पर तुरन्त रोक लगायी जाये और धीरे-धीरे नशे का उत्पादन पूरी तरह बंद किया जाये।
- गैरकानूनी तरीके से नशीले पदार्थ बनाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।