जीवन संयमित हो, नशामुक्तता रहे : आचार्य श्री महाश्रमण
Jan, 2024
एलीवेट कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आये गणमान्य व्यक्ति
मुंबई | अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की ओर से समाज को ड्रग्स के व्यसन रूपी अभिशाप से मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 19 दिसम्बर को बॉम्बे हॉस्पिटल के बिरला मातुश्री सभागार में 'एलीवेट : एक्सपीरिएंस द रियल हाई' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण ने पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि ईमानदारी आध्यात्मिक चिकित्सा का केन्द्र है। आदमी को ईमानदारी रखने और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना चाहिए। जीवन संयमित हो, अहिंसा की चेतना हो, ईमानदारी हो। जीवन में नशामुक्तता रहे। इस अवसर पर मुख्यमुनि महावीरकुमार, अणुव्रत विश्व भारती के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि मननकुमार, मुनि डॉ. अभिजीतकुमार, मुनि जागृतकुमार व अन्य विशिष्ट संतों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण जैसे महान संत से आध्यात्मिक प्रेरणा मिले तो समाज नशे से मुक्त हो जाएगा। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. फारूख ई. उदवाड़िया ने कहा कि जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त हो तो नशामुक्तता रह सकती है।
बीएमसी के म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ. इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मुंबई को ड्रग्स एडिक्शन से मुक्त कराने की दिशा में बीएमसी काम कर रही है। अणुव्रत विश्व भारती के साथ जुड़कर हम इस मुहिम को और गति दे सकते हैं। प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक ने ड्रग्स निवारण के संदर्भ में आचार्यश्री से प्रेरणा लेकर तत्काल रचित एक गीत की कुछ पंक्तियां सुनायीं।
अणुविभा अध्यक्ष अविनाश नाहर ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुंबई क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों का आना महत्वपूर्ण है। भविष्य में भी आप इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे तो न केवल मुंबई और भारत, बल्कि पूरे विश्व तक इस गूँज को पहुँचा कर नशे की लत को समाप्त करने का हम सलक्ष्य प्रयास कर सकेंगे।
मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सत्यनारायण चौधरी, प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी, बॉम्बे हॉस्पिटल के डीन व न्यूरो फिजिशियन डॉ. एस. वी. खाडीकर, एमएमआरडीए के कमिश्नर संजय मुखर्जी, एचडीएफसी के सीईओ और एमडी आदित्य पुरी, जेएनपीटी के चेयरमैन संजय शेट्टी, वेलस्पन इंडिया के चेयरमैन बी. के. गोयनका, लक्ष्मी ऑर्गेनिक के चेयरमैन रवि गोयनका, शुभकाम वेन्चर्स के चेयरमैन राकेश कठोतिया, मैकडोनल्ड इंडिया के चेयरमैन अमित जटिया, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट आर. के. शर्मा, हलीमा अजीज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सैयद अहमद इकबाल, अणुविभा के ट्रस्टी सुमतिचंद गोठी ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मुनिश्री कुमारश्रमण ने किया।
इससे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल के चेयरमैन बीके तापड़िया ने आचार्य श्री महाश्रमण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। बॉम्बे हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन तथा एलीवेट कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गौतम भंसाली ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दूसरे संयोजक कस्टम कमिश्नर अशोक कोठारी ने आभार ज्ञापित किया।