सूरत के होमगार्ड्स को शातिदूत ने कराई संकल्पत्रयी
Oct, 2024
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री ने जनता को अनुशासन दिवस पर दी स्वयं पर अनुशासन की करने की प्रेरणा
अणुव्रत उद्नोधन सप्ताह के छठवा दिन अनुशासन दिवस के रूप में समायोजित था। इस संदर्भ में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री ने जनता को पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि अनुशासन सभी के जीयन के लिए आवश्यक होती है। आदमी की स्वयं पर अनुशासनं करने का प्रयास करना चाहिए, फिर दूसरों पर भी अनुशासन की वात हो सकती है। विद्यार्थियों के साथ कोई छोटा हो या बड़ा, सभी में अनुशासन होना चाहिए। निज पर शासन. फिर अनुशासन के सूत्र को आत्मसात करने का प्रयास होना चाहिए। अनुशासन को अपने जीवन में समुचित महत्त्व देने का प्रयास करना चाहिए। सूरत शहर के होमगार्ड्स के जवान भी काफी संख्या में उपस्थित थे। होमगार्ड्स के आफिसर श्री सी.यी. वोहरा ने अपनी आवाभिव्यक्ति दी और अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री से पावन आशीर्वाद प्राप्त किया। अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के मंत्री संजय बोथरा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर की उपस्थिति रही। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री ने उपस्थित होमगार्ड्स के जवाना का सद्वायना, नैतिकता की प्रेरणा देते हुए इनके संकल्प रवीकार कराण।