किशनगंज के मेडिकल कॉलेज में जीवन विज्ञान पर सेमिनार
January, 2024
किशनगंज । अणुव्रत समिति की ओर से एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज में 9 दिसम्बर को जीवन विज्ञान पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के जीवन विज्ञान प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक रमेश पटावरी ने कार्यक्रम में लगभग 600 नर्सिंग छात्रों को बताया कि जीवन विज्ञान के प्रयोगों को प्रतिदिन 20 मिनट देकर अपनी लाइफ को हैप्पी बना सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को ताड़ासन, सम्पादासन, कोणासन का अभ्यास करवाया तथा इनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। पटावरी ने बीच-बीच में विद्यार्थियों से सवाल भी किये और विद्यार्थी बड़े उत्साह से उन प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। रमेश पटावरी ने सेमिनार के अंत में संकल्प का भी प्रयोग करवाया।
कार्यक्रम में एमजीएम यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. दिलीप जयसवाल का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। इससे पहले अणुव्रत समिति अध्यक्ष रश्मि बैद ने अतिथियों का स्वागत किया। सह मंत्री सोनम लुनिया ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।