ईको फ्रेंडली फेस्टिवल मनाने की अपील
December, 2023
अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नवम्बर माह के दौरान देशभर में पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। देशभर में फैली अणुव्रत समितियों ने ईको फ्रेंडली फेस्टिवल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर लगाकर लोगों को पर्यावरण जागरुकता बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी। स्कूलों मेंआयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल से हो रहे ध्वनि, वायु एवं जल प्रदूषण के बारे में अवगत कराते हुए ईको फ्रेंडली फेस्टिवल मनाने का अनुरोध किया गया। बच्चों को पटाखे नहीं छोड़ने की प्रेरणा दी गयी। विशिष्ट जनों ने वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की प्रेरणा दी।
तीन स्थानों पर अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ
जोधपुर अणुव्रत समिति की ओर से संयोजक राजू मेहता की फैक्ट्री में, फारबिसगंज अणुव्रत समिति द्वारा एएनएम नर्सिंग स्कूल एंड हॉस्टल के परिसर में तथा इस्लामपुर अणुव्रत समिति द्वारा नेताजी एकेडमी चिल्ड्रेस हाई स्कूल में अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ किया गया।