योग दिवस पर देशव्यापी आयोजन
Jul, 2023
अणुविभा के जीवन विज्ञान विभाग के तत्त्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में वृहद स्तर पर आयोजन संपन्न हुए। अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर एवं राष्ट्रीय संयोजक रमेश पटवारी के साथ जीवन विज्ञान केंद्रीय टीम के चिन्तन-मंथन के पश्चात् देशभर की अणुव्रत समितियों को कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।
अणुविभा के संगठन मंत्री, राज्य प्रभारी जीवन विज्ञान विभाग की उच्च शिक्षा प्रबन्धन प्रभारी डॉ. हंसा संचेती, स्कूल प्रबन्धन प्रभारी ममता श्रीश्रीमाल, ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रभारी रीना सेठी गोयल तथा सहायक निदेशक हनुमान मल शर्मा ने देश भर में अणुव्रत समितियों के माध्यम से सफल कार्यक्रमों की संयोजना की जिससे पहली बार एकरूपता से 47 अणुव्रत समितियों द्वारा 54 स्थानों पर भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।