मुनिश्री तत्त्वरुचि तरुण ने हजारों विद्यार्थियों को दिलाये अणुव्रत के संकल्प
Jan, 2024
जयपुर । अणुव्रत समिति की ओर से चलाए जा रहे विद्यार्थी चरित्र निर्माण अभियान के तहत विद्याधर नगर के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में 3 नवम्बर को मुनिश्री तत्त्वरुचि तरुण के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में 4000 छात्राओं ने अणुव्रत के संकल्प ग्रहण किये।
मुनिश्री ने छात्राओं को जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोग करवाने के साथ ही बालिका भ्रूण हत्या और नशा नहीं करने के संकल्प भी करवाये। इससे पहले प्रिंसिपल सुनीता वशिष्ठ ने मुनिश्री का स्वागत किया।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष विमल गोलेछा ने बताया कि इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव विद्यार्थियों में देखने को मिल रहा है। मुनिश्री तत्त्वरुचि तरुण ने अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों के दस हजार से अधिक विद्यार्थियों तथा लगभग 400 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अणुव्रत दर्शन से परिचित कराया तथा नैतिकता, सद्भावना और नशामुक्ति के संकल्प करवाये।
अणुव्रत समिति की मंत्री डॉ. जयश्री सिद्धा, सहमंत्री कमलेश बरडिया, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सेखानी आदि ने विद्यालयों को अणुव्रत आचार संहिता का बोर्ड तथा साहित्य भेंट किया।