पुराने सांसद भवन में राजनीति का आकाश और अणुव्रत विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन .
Feb, 2024
संगोष्ठी में सांसद राहुल कस्वां, रतन सिंह, गीता बेन रतवा, मितेश भाई पटेल के साथ ही अणुविभा के चीफ ट्रस्टी तेजकरण जैन, सलाहकार कैसी जैन, उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, अणुव्रत इतिहास के संयोजक प्रमोद कुमार जैन, अणुव्रत आर्बिटेटर बोर्ड के सदस्य शांतिलाल जैन, जनप्रतिनिधि सम्मेलन के संयोजक बाबूलाल दुग्गड, बीकानेर संभाग के प्रभारी विनोद कुमार बच्छावत, अणुविभा के परामर्शक सुरेशराज जैन, कानुनी सलाहकार नवनीत दुग्गड पदमचंद दफ्तरी, अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष मनोज जैन, सचिव राजेश जैन, गोपेन्द्र नाथ भट्ट व नवीन शर्मा और आदि भी मौजूद थे। महामंत्री भीखम सुराणा ने आभार अभिव्यक्ति दी। संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया ने संचालन किया।