पुराने सांसद भवन में राजनीति का आकाश और अणुव्रत विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Feb, 2024
भारती के तत्वावधान में साध्वीश्री अणिमाश्री जी के सानिध्य में आयोजित अणुव्रत संसदीय मंच द्वारा " राजनीति का आकाश और अणुव्रत" विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। साध्वी श्री अणिमाश्री ने प्रेरक उदबोधन दिया। अणुव्रत गीत से साध्वीश्री सुधाप्रभा जी, साध्वीश्री सम्यक्तवयशा जी व समणी स्वर्णप्रज्ञा नें मंगलाचरण किया। अणुविभा अध्यक्ष अविनाश नाहर ने स्वागत वक्तव्य के साथ अणुव्रत का बात रखी। अणुव्रत संसदीय मंच के संयोजक अर्जुनराम मेघवाल केंद्रीय कानून, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री एवं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिभा भौमिक, इंदौर के सांसद शंकर लाल लालवानी, जम्मू कश्मीर के जुगल किशोर, वडोदरा की रंजना भट्ट, जयपुर के रामचरण बोहरा, सिरसा की सुनीता दुग्गल, मेरठ के राजेन्द्र अग्रवाल, कर्नाटक के लहर सिंह सिरोया, महसाना की शांता बहन आदि ने प्रभावशाली रूप से अपने विचार रखे।