पश्चिमांचल अणुव्रत कार्यकर्ता संगोष्ठी
Oct, 2023
चलथान। अणुव्रत समिति की ओर से 27 अगस्त को पश्चिमांचल अणुव्रत कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन होटल ट्राएंगल में किया गया। अध्यक्षता करते हुए अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष अविनाश नाहर ने कहा कि 50 से भी अधिक देशों में अणुव्रत की गूंज हो रही है। अणुविभा को संयुक्त राष्ट्र संघ की भी सदस्यता प्राप्त है। उन्होंने अणुव्रत पत्रिका, बच्चों का देश के अधिकाधिक ग्राहक बनाने का आह्वान किया।
अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष के राष्ट्रीय संयोजक संचय जैन ने अणुव्रत के लक्ष्य, अणुव्रत साधना, अणुव्रत के निदेशक तत्त्वों आदि की जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को संयम दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया। अणुविभा महामंत्री भीखमचंद सुराणा और उपाध्यक्ष राजेश सुराणा ने भी मार्गदर्शन दिया। इससे पहले अणुव्रत समिति चलवान के अध्यक्ष बाबूलाल नौलखा ने स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यशाला में गुजरात एवं महाराष्ट्र की 10 अणुव्रत समितियों के 81 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दर्ज करवायी।