11th ICPNA
Anuvrat Network
Anuvrat Pledges
अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता 2024 (प्रथम चरण) परीक्षा परिणाम
  • About Us
  • The Movement
    • Spiritual Patron
    • Anuvrat Philosophy
  • Anuvibha
    • Aims & Objectives
    • Founder
    • Executive Board
    • Awards & Recognition
    • Anuvibha Awards
    • President’s Message
  • Activities
    • International Conference ICPNA
    • Jeevan Vigyan
    • Anuvrat Creativity Contest
    • Childrens Peace Palace
    • Anuvrat Write's Forum
    • Clean Election Campaign
    • D-addiction Campaign
    • Environment Awareness Campaign
  • Press & Media
    • News
    • Our Publications
    • Testimonials
    • Gallery
  • Contact Us

त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह का शुभारम्भ

Nov, 2024

(महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस 2024)
12, नवम्बर 2024, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ला त्रयोदशी को मनाये जाने वाले ‘महाप्रज्ञ’ अलंकरण जीवन विज्ञान दिवस समारोह के त्रिदिवसीय (12 से 14 नवम्बर, 2024) कार्यक्रमों का शुभारम्भ अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के नवमनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापसिंह दूगड़ की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित हुआ। इस अवसर पर अपने स्वागत वक्तव्य में आपने कहा कि जीवन विज्ञान एक ऐसा विषय है जिससे व्यक्ति का स्वयं का जीवन तो श्रेष्ठ बनता ही है साथ ही वह दूसरों के लिए भी प्रेरणादायी होता है। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाप्रज्ञ द्वारा प्रणीत जीवन विज्ञान बालकों के जीवन की दिशा और दशा को बदलने में सक्षम है। उन्होंने जीवन विज्ञान के प्रचार-प्रसार और संवर्द्धन में अणुविभा के जीवन विज्ञान विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसमें और अधिक गुणवत्ता एवं गति लाने का आह्वान किया।
जीवन विज्ञान के मास्टर ट्रेनर श्री राकेश खटेड़ ने जूम के माध्यम से उपस्थित देशभर के अनेकों विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य एवं शिक्षकों तथा जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक, कार्यकर्ताओं को जीवन विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी ने मुनि नथमल को अज्ञ से विज्ञ और विज्ञ से महाप्रज्ञ बनाया तो आचार्य श्री महाप्रज्ञ ने जीवन विज्ञान आयाम के माध्यम से स्वस्थ समाज की संरचना करने वाले अनेक अवदान प्रदत्त कर मानव को एक संतुलित व्यक्तित्व बनने की राह बतलाई। जीवन विज्ञान ऐसा विषय है जो बालक का शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक और भावनात्मक स्तर पर संतुलित विकास कर सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। हमारे वर्तमान अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा जीवन विज्ञान को आगे बढ़ाने की दिशा में हमें निरन्तर ऊर्जा, पाथेय और प्रोत्साहन प्राप्त होता रहता है। 
देश के अनेक विद्यालयों से जुड़े विद्यालय संचालक, प्राचार्य, शिक्षकों आदि ने अपने विचारों में जीवन विज्ञान विषय को विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त लाभदायक बताते हुए अपने विद्यालयों में इसे प्रारम्भ करने की भावना व्यक्त की। जीवन विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय संयोजक श्री रमेश जी पटावरी ने आश्वस्त किया की जल्द से जल्द इस कार्य को गति प्रदान की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़होला हायर सेकेण्डरी स्कूल जोरहाट के प्रिंसिपल श्री जैमिनी मोहन, महाप्रज्ञ स्कूल जगरांव की प्रिंसिपल प्रभाजीत कौर, गायत्री तैक्नो स्कूल से श्रीमती ज्योति बच्छावत, महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल भीलवाडा की प्रिंसिपल श्रीमती दीपाजी पेशवानी, श्री मारवाडी हिंदी विद्यालय, दिनहाटा से श्रीमति हंसी रानीजी, सेमराक फ्लोरेंस स्कूल दिनहाटा की प्रिंसिपल श्रीमती पारोमिता सरकार,  हैप्पी चाइल्ड स्कूल के प्रिंसिपल  श्री सी. रामा राव, जी.एम.एस स्कूल पटियाला से श्रीमति वंदना जैन,  शीशु भारती स्कूल ,श्री सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल , जनकपुरी दिल्ली, मिथिला पब्लिक स्कूल अरड़िया, सरगुजा साइंस ग्रुप अम्बिकापुर, कोठारी पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा के प्रिंसिपल, प्रतिनिधिगण व श्री विविक जी मुणोत आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। 100 से अधिक संभागीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के अन्त में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के नवमनोनीत महामंत्री मनोज सिंघवी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा - प्रसन्नता है कि हमारे कार्यकाल का शुभारम्भ जीवन विज्ञान दिवस समारोह से हो रहा है। हम सबको मिल कर जीवन विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे। 
कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री हनुमान मल शर्मा द्वारा अणुव्रत गीत के साथ मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन  डॉ. हंसा संचेती ने किया। जीवन विज्ञान दिवस समारोह 2024 हेतु मनोनीत राष्ट्रीय संयोजिका पुष्पलता पींचा के नेतृत्व में पूर्वांचल, पश्चिमांचल, उत्तरांचल, दक्षिणांचल एवं मध्यांचल की संयोजिका क्रमशः पूजा दूगड़, सिलीगुड़ी, सुमिता मदान, दाहोद (गुजरात) एवं सरला बरड़िया, कुनूर ऊटी, सीमू जैन, नोयडा (यूपी), प्रियंका नाहटा, हैदराबाद (तेलंगाना),सीमा गर्ग, जगरांव (पंजाब) के अथक प्रयासों से कार्यक्रम में शताधिक विद्यालय संचालक, प्राचार्य, शिक्षक आदि जुड़े


Important Links

  • Amritmahotsav
  • News
  • Publication/Magazine
  • Gallery
  • Anuvrat Balodaya
  • Executive Board
  • Anuvibha Awards
  • Books

Explore Us

  • Home
  • Anuvibha
  • Activities
  • Press & Media
  • Contact Us

Contact Info

  • Anuvart Vishva Bharati Society (Anuvibha) Children's Peace Palace P.O. Box. 28, Rajsamand-313326, Rajasthan, INDIA
  • +91-2952-220516
  • anuvibha@anuvibha.org
  • Mon - Sat / 9:00 - 18:00
© 2025 Anuvibha. All Rights Reserved