अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के बैनर का विमोचन
Aug, 2023
मुंबई । अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के पावन सान्निध्य में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा नंदनवन में 19 जुलाई को अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 के बैनर का विमोचन किया गया। चार चरणों - स्कूल स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का मुख्य उद्देश्य नयी पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को प्रोत्साहित करना है।
मुंबई में किडजोन का शुभारंभ
मुंबई। आचार्य श्री महाश्रमण के चतुर्मास प्रवास स्थन नंदनवन में 19 जुलाई को अणुव्रत विश्व भारती के अणुव्रत बालोदय किडजोन का आचार्यश्री के मंगल पाठ से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अणुव्रत के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री मननकुमार ने किडजोन परिसर का अवलोकन करने के बाद कहा कि यहां आकर बच्चे जरूर कुछ सीखेंगे। किडजोन बच्चों के सर्वांगीण विकास में काफी उपयोगी साबित होगा।
अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने कहा कि इस बार किडजोन में बच्चों के आकर्षण और उनके ज्ञान में अभिवृद्धि के लिए कई नये आयाम जोड़े गये हैं। इससे पहले प्रायोजक राकेश कठोतिया परिवार ने किडजोन का उद्घाटन किया।