अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर की अध्यक्षता में जीवन विज्ञान प्रशिक्षक प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन.
May, 2024
10 मई 2024 को अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर की अध्यक्षता में जीवन विज्ञान प्रशिक्षक प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन जीवन विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अणुविभा पदाधिकारी, सदस्यों सहित जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक, विद्यार्थी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रशिक्षण में जिन संभागियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर उतीर्ण हुए उनको अणुविभा अध्यक्ष द्वारा ज़ूम मीटिंग में ऑनलाइन प्रमाणपत्र वितरण किया गया। उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले संभागियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।